बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धी कुमारी ने जाम्भाणी साहित्य अकादमी भवन के विस्तार हेतु ₹25 लाख स्वीकृत किए। विधायक बिश्नोई सहित अकादमी के सदस्यों ने समाज की तरफ से आभार जताया।
झलको न्यूज़ बीकानेर। जाम्भाणी साहित्य अकादमी के भवन विस्तार हेतु बीकानेर पुर्व विधानसभा से विधायक सिद्धिकुमारी ने विधायक कोष से ₹25 लाख स्वीकृत किए हैं। सिद्धि कुमारी ने कहा मैं बिश्नोई समाज के 29 नियमों के प्रति सम्मान का स्थान रखती हूँ। गुरु जाम्भोजी ने पर्यावरण के सुधार के लिये जो नियम बनाये थे वे आज भी प्रासंगिक है और बिश्नोई समाज के प्रयत्न काबिलेतारिफ हैं।
विधायक बिश्नोई सहित समाज के लोगों ने मिलकर जताया आभार
जाम्भाणी साहित्य अकादमी भवन विस्तार हेतु बीकानेर पुर्व की विधायक सिद्धी कुमारी द्वारा विधायक कोष से ₹25 लाख राशि सेंक्शन करने पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक सिद्धी कुमारी से मिलकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, अकादमी की उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रा बिश्नोई, समाजसेवी राजाराम धारणिया, जीवरक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया, अध्यापक रामस्वरूप बिश्नोई, जयनारायण तर्ड उपस्थित रहे।
माननीय विधायक सिद्धी कुमारी ने बिश्रोई समाज के साहित्य अकादमी के भवन निर्माण के लिए पच्चीस लाख रुपए का सहयोग किया है। जो उनके समाज के लिए सम्मान भाव को प्रदर्शित करता है। बिश्रोई समाज विधायक महोदया का आभार प्रकट करता है।
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें