सीकर: युवा मित्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की आमजन को जानकारी देवे कलेक्टर डॉ. अमित यादव | Jhalko Bikaner

 सीकर: युवा मित्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की आमजन को जानकारी देवे कलेक्टर डॉ. अमित यादव


राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम की कार्यशाला जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। 

सीकर: युवा मित्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की आमजन को जानकारी देवे कलेक्टर डॉ. अमित यादव | Jhalko Bikaner


Jhalko Bikaner], सीकर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के मुख्य आतिथ्य में राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम की कार्यशाला  शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने आप को अवसर दिया है जिसके साथ जुडकर काम करना एक यूनिक कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि अपनी कार्यशैली, अनुभव से आमजन को जागरूक करने के पारम्परिक तरीकों के बेहतर उपयोग के साथ-साथ सोशल मीडिया के उपयोग से आमजन के मध्य योजनाओं की जानकारी देकर अपनी पहचान विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लेगशिप योजनाओं को फील्ड में जाकर आमजन को जानकारी एवं जागरूकता पैदा करें एवं उनसे बात करके फोलोअप जानकारी भी लेवें, सरकार का प्रयास है कि युवा मित्र दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर बेहतर सम्पर्क एवं प्रभावी संवाद स्थापित करें।


      जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि सरकार का विजन है कि  गांव के अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। आप सभी को  सरकार ने फील्ड में काम करने व लोगो से मिलकर बात करने का मौका दिया है जिससे आपकों धरातल पर सीखने को मिलेगा जिससे सरकार में योजनाएं बनती है। जिला कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले राजीव गांधी युवा वॉलन्टियर्स के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का इंप्लीमेंट करवाना, सरकार की मुख्य योजनाओं के साथ जानकारी देना, लोगों को प्रशिक्षण ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केन्द्रो पर देवें। उन्होंने कहा कि युवा मित्रों को आमजन को ई-मित्रों के माध्यम से जुड़वाना एवं आवेदन करवाकर सीधा योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिला कलेक्टर ने कहा कि जन आधार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, किसान मित्र योजना, ई-केवाईसी करवाने, ई-कक्षा, अंग्रेजी मिडियम स्कूल योजना की जानकारी ब्लॉकवार कलस्टर में ओपन प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए।


     जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि सांख्यिकी विभाग के माध्यम से डाटा पॉलिसी मैकिंग प्रक्रिया चल रही है, सूची प्राप्त कर पात्र लोगों को गांववार सूची से जोड़कर खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संचालित योजनाओं की जो पात्रता रखते है उनको समुचित लाभ मिलें। सभी योजनाओं की बेहतर ढंग से जानकारी रखें एवं गुणवत्ता पूर्वक काम करके अधिकतम लोगों को धरातल लेवल पर योजनाओं से लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही हर घर को टच करना जरूरी है।


     उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंटर्न को अन्य इंटर्न से समन्वय स्थापित कर फील्ड विजिट का कार्यक्रम भी तैयार करना होगा। उन्होंने  राजीव गांधी युवा मित्रों से रूबरू होकर संवाद स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी।


     कार्यशाला में सहायक निदेशक सांख्यिकी डॉ. अनिल कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र डीके शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सिंह सामौर, आरसीएचओ डॉ. राजीव ढाका, समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, इंटर्नशिप युवा मित्र मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com