सीकर में 47 हजार 955 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये, 3 हजार 471 की मौ’त

  सीकर में 47 हजार 955 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये, 3 हजार 471 की मौ’त

सीकर में 47 हजार 955 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज पॉजीटिव पाये गये, 3 हजार 471 की मौ’त


झलको न्यूज़, सीकर।

 संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुमित्रा ने बताया कि लम्पी स्कीन डिजीज से लड़ी जा रही जा रही जंग में सीकर जिले में शुक्रवार को 858 गौवंश लम्पी स्कीन डिजीज से प्रभावित पाये गये है। जिले में अब तक कुल 47 हजार 955 लम्पी स्कीन डिजीज से ग्रसित गायों के मामले समाने आए हैं जिनका उपचार चल रहा है। ध्यातव्य रहे अब तक इनमएं से 18 हजार 842 गौवंश रिकवर हो गये है तथा लम्पी स्कीन डिजीज से अब तक 3 हजार 471 गौवंश की मृत्यु हो गई है।  

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com