सीकर: स्काउटिंग में बालकों की रुचि टोली विधि एवं स्वास्थ्य के नियम का पढ़ाया पाठ | Jhalko Bikaner

 सीकर: स्काउटिंग में बालकों की रुचि टोली विधि एवं स्वास्थ्य के नियम का पढ़ाया पाठ 


सीकर: स्काउटिंग में बालकों की रुचि टोली विधि एवं स्वास्थ्य के नियम का पढ़ाया पाठ | Jhalko Bikaner


झलको न्यूज़ सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार डीएलएड स्काउट व गाइड ग्रुप के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को ध्वजारोहण शिवसिंहपुरा सरपंच महावीर सैनी द्वारा किया गया। शिविर संचालक पुरषोत्तम सोनी ने बताया कि अतिथियों का स्वागत सचिव स्थानीय संघ सीकर महेंद्र कुमार पारीक ने किया निर्मला माथुर रेंजर लीडर के द्वारा ध्वज शिष्टाचार किशनलाल सिया ने टोली विधि पुरुषोत्तम सोनी ने स्काउटिंग में बालकों की रूचि एवं विभाजन, महेंद्र कुमार पारीक ने स्वास्थ्य के नियम का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर सात दिवसीय प्रशिक्षण में खेल ही खेल में सामुदायिक भावना, समाज सेवा ,राष्ट्र के प्रति प्रेम पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य सामाजिक सरोकारों के साथ आंदोलन की विशेष जानकारियां प्रदान की जाएगी। 

इस अवसर पर व्याख्याता सरोज लॉयल मोहन लता, स्काउट मास्टर इरशाद, महेंद्र सिंह मील, देवीलाल, आदिल व इमरान प्रशिक्षण दे रहे हैं।



0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com