श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई उपराष्ट्रपति की करेंगे अगुवाई | Jhalko Bikaner

 श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई उपराष्ट्रपति की करेंगे अगुवाई 

श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई उपराष्ट्रपति की करेंगे अगुवाई | Jhalko Bikaner


झलको न्यूज़, नोखा।

कल बिश्नोई समाज के आसोज मेले में सम्मिलित होने आ रहे नव-निर्वाचित उप-राष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ की नाल एयरपोर्ट पर अगुवाई करेंगे। बिश्नोई उपराष्ट्रपति के मुख्यातिथि में आयोजित मुकाम मेले में उपस्थित रहेंगे। सांय 4 बजे महामहिम की विदाई के पश्चात जयपुर प्रस्थान करेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com