मुकाम में महिला लंगर टिनसेड हेतु मंत्री मेघवाल ने स्वीकृत किए ₹25 लाख

 

बिश्नोई समाज की मांग पर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सांसद निधि से मुकाम में महिला लंगर टिनसेड हेतु ₹25 लाख स्वीकृत किए।

मुकाम में महिला लंगर टिनसेड हेतु मंत्री मेघवाल ने स्वीकृत किए ₹25 लाख


झलको न्यूज़, बीकानेर। आसोज मेले के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ संसदीय कार्य ओर संस्कृति राज्य मंत्री मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उपस्थित रहे। इस दौरान बिश्नोई समाज की और से मंत्री अर्जुनराम से महिला लंगर टिनसेड निर्माण की मांग मांग की जिसे मंत्री मेघवाल ने सहर्ष स्वीकार किया। 


मुकाम में महिला लंगर टिनसेड हेतु ₹25 लाख की अनुशंसा करते हुए मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 27 सितंबर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को पत्र लिखा। 


महासभा अध्यक्ष बुड़िया ने जताया आभार

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया द्वारा आसोज मेले के खुले अधिवेशन में की गयीं घोषणानुरूप महिला लंगर टिनसेड हेतु राशि स्वीकृत करने पर बिश्नोई समाज की ओर से‌ धन्यवाद‌ ज्ञापित किया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com