सीकर: गुरूवार से होगा जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन

 सीकर: गुरूवार से होगा जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में प्रातः 9 बजे होगा शुभारम्भ, 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

सीकर: गुरूवार से होगा जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन


झलको न्यूज़, सीकर। जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तहत 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक जिला कलेक्टर डा. अमित यादव के निर्देशन में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खेल स्टेडियम सीकर में 29 सितम्बर (गुरूवार) को प्रातः 9 बजे  होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान की तैयारी, शुभारम्भ व निर्णायक मंडल की प्रतिनियुक्ति का कार्य कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ब्लॉक स्तर की विजेता टीम भाग लेगी। जिला स्तर पर सभी ब्लॉक से कुल 1134 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ शुभारम्भ समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com