आज बीकानेर प्रवास पर रहेंगे उपराष्ट्रपति, मुकाम व देशनोक मंदिर में करेंगे दर्शन | Jhalko Bikaner
बीकानेर प्रवास पर उपराष्ट्रपति: बिश्नोईयों के आसोज मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर करेंगे। वापसी में करणी माता मंदिर देशनोक में दर्शन करेंगे और विशेष विमान के जरिए दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
Jhalko Bikaner। आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीकानेर प्रवास पर रहेंगे। धनकड़ दिल्ली से प्रातः 10: 15 बजे विशेष विमान से रवाना होकर 11:20 बजे नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई महामहिम उपराष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे। नाल एयरपोर्ट से प्रातः 11:25 बजे मुकाम के लिए रवाना होकर 11:55 पर मुकाम हैलीपेड पहुंचेंगे। श्री धनखड़ मुकाम में गुरु जम्भेश्वर भगवान के दर्शन और आयोजित धर्मसभा में शामिल होने के साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल बिश्नोई की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात मुकाम से दोपहर 1:40 बजे हवाई मार्ग से रवाना होकर 2 बजे देशनोक पहुंचेंगे. जहां वे करणी माता मंदिर दर्शन के पश्चात देशनोक से दोपहर 2:40 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। धनखड़ दोपहर 3:05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहीं वे नाल एयरपोर्ट से 3:15 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें