एकलखोरी का अनिल सियाग कबड्डी लीग में दिखाएगा अपना दम
ओसियां तहसील के ग्राम एकलखोरी निवासी युवा कबड्डी प्लेयर अनिल सियाग का रियल कबड्डी लीग प्रतियोगिता में टीम मेवाड़ मोंकस में चयन हुआ है। यह कबड्डी लीग जयपुर के ज़ी स्टूडियो सीतापुरा में 21 सितंबर से 30 सितंबर तक खेली जाएगी। कबड्डी लीग में राजस्थान की 8 टीमें हिस्सा लेगी।
एक टिप्पणी भेजें