जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोढवाली ग्राम पंचायत पहुंच सुनी आमजन की समस्याएं | Jhalko Bikaner

 जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोढवाली ग्राम पंचायत पहुंच सुनी आमजन की समस्याएं

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोढवाली ग्राम पंचायत पहुंच सुनी आमजन की समस्याएं | Jhalko Bikaner


झलको न्यूज़, बीकानेर।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत कार्य एवं उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत किए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे की जमीनी हकीकत जानने एक ग्रामीण के घर पहुंचे। बामनवाली में पीएचइडी के मुख्य पम्प हाउस का निरीक्षण किया और किस्तूरिया में मनरेगा के तहत खाला डाट कवरिंग कार्य का जायजा लिया।


 जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जारी रखने के लिए 7 मई तक पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गिरदावर सर्किल वार प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में सीमाज्ञान, नामांतरकरण, पत्थरगढ़ी, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार जैसे कार्य किए जाएंगे। ग्रामीण इनका लाभ उठाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिला स्तर पर चलाए जा रहे पुकार अभियान के बारे में बताया। 


ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया


 जनसुनवाई में ग्रामीणों के सोढवाली से बामनवाली तक डामरीकृत सड़क बनाने, ग्राम सेवक के ग्राम पंचायत में नहीं आने, बंद ग्रेवल सड़क आम रास्ता खुलवाने, सामुदायिक भवन से अवैध कब्जा हटाने, वर्ष 2011 के प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जुड़वाने तथा पानी-बिजली से जुड़ी समस्याएं रखी। इस दौरान जिला कलक्टर ने नशे के विरूद्ध अभियान में भागीदारी के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया।


बेटियों को आगे बढ़ने के दें पर्याप्त अवसर


 जिला कलक्टर ने कहा कि समाज में पुरूष और महिलाओं का बराबर महत्व है। इसके बिना समाज की गति अवरूद्ध होती है। उन्होंने गत दो वर्षों में जन्म के समय घट रहे लिंगानुपात पर चिंता जताई और कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने में पर्याप्त अवसर दिए जाएं। महिलाओं को घर में प्रतिष्ठा और बराबरी का अधिकार मिले। उन्होंने जिले में चल रहे ‘शक्ति’ अभियान के बारे में बतायाl


जल्द पूर्ण हो आवास निर्माण


 जिला कलक्टर ने मुन्नी-भंवर लाल और रेखराम-उत्तमाराम के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया तथा किश्तों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण भी किया। वितरण एवं स्टॉक की स्थिति जानी। पॉस मशीन का अवलोकन किया तथा प्रत्येक राशन कार्ड में वितरण की एंट्री के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन टंकी का जायजा भी लिया। 


डोर-टू-डोर सर्वे की जानी हकीकत


 इस दौरान जिला कलक्टर ग्रामीण मालाराम के घर पहुंचे और सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के सर्वे के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और कन्यादान योजना के पात्र और वंचित लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मालाराम के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने सर्वे की गति बढ़ाने और 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अब तक प्रगति पर असंतोष जताया।


बामनवाली में देखा पम्प हाउस


 जिला कलक्टर ने बामनवाली में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य पम्प हाउस का अवलोकन किया। उन्होंने यहां जलाशयों में पेयजल भंडारण की स्थिति जानी तथा नहरबंदी के दौरान पूर्ण मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किस्तूरिया में मनरेगा के तहत खाला डाट कवरिंग कार्य का अवलोकन किया। किसानों ने इसे बेहद उपयोगी बताया। इस दौरान जिला कलक्टर ने लूणकरणसर क्षेत्र के अधिक से अधिक खालों को पक्का और डाट कवर करने के निर्देश दिए। 


 इस अवसर पर तहसीलदार रामनाथ शर्मा, विकास अधिकारी शीला देवी, नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव, सोढवाली सरपंच होली कंवर सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


इसे भी पढ़ें:

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com | अपनी खबरें इस ईमेल पते पर भेजें : info@jhalkobikaner.com